scorecardresearch
Thursday, 28 March, 2024
होम2019 लोकसभा चुनावनरेंद्र मोदी वाराणसी और अमित शाह गांधी नगर से लड़ेंगे चुनाव, आडवाणी युग खत्म

नरेंद्र मोदी वाराणसी और अमित शाह गांधी नगर से लड़ेंगे चुनाव, आडवाणी युग खत्म

भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा उम्मीदवारो की पहली सूची गुरुवार शाम को जारी कर दी. इसमें सभी 184 सीटों के उम्मीदवार घोषित किये गए हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा उम्मीदवारो की पहली सूची गुरुवार शाम को जारी कर दी. इसमें सभी 184 सीटों के उम्मीदवार घोषित किये गए हैं. इनमें उत्तर प्रदेश की वाराणसी सीट से पीएम नरेंद्र मोदी, महाराष्ट्र की नागपुर सीट से नितिन गडकरी, उत्तर प्रदेश के लखनऊ से राजनाथ सिंह व गुजरात की गांधी नगर सीट से भाजपा अध्यक्ष अमित शाह चुनावी मैदान में उतरेंगे. इस सीट अब तक भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी सांसद थे. पहली सूची में पार्टी ने अधिकतर पुराने चेहरों पर ही दांव लगाया है. बीजेपी की पहली लिस्ट में कुल 20 राज्यों से प्रत्याशी घोषित किये गये हैं. उम्मीदवारों की यह सूची केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने जारी की.

वहीं बिहार की 17 सीटों पर उम्मीदवारों की सूची फाइनल है, जिसकी घोषणा बाद में की जाएगी.

20 राज्यों में गुजरात, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, असाम, अरुणाचल प्रदेश छत्तीसगढ़, जम्मू एंड कश्मीर, कर्नाटक, केरला, मणिपुर, मिजोरम, ओडिशा, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, तेलंगाना, त्रिपुरा, उत्तराखंड, वेस्ट बंगाल और आंध्र प्रदेश हैं. इनमें प्रमुख राज्य- बिहार, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली से उम्मीदवार अभी नहीं घोषित किये गये.

उत्तर प्रदेश में, जहां पार्टी ने 80 में से 71 सीटें जीतकर 2014 के चुनावों में अच्छा प्रदर्शन किया था, वहां 28 सीटों के लिए नामों की घोषणा की गई है. पार्टी ने इनमें से केवल छह सिटिंग सांसदों की सीट बदली है. ध्यान देने वाली बात है, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, ​​जिन्होंने 2014 में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ एक तेज-तर्रार लड़ाई लड़ी थी फिर से सीट से चुनाव लड़ेंगी. केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी क्रमशः अपनी वर्तमान सीटों – लखनऊ और नागपुर से लड़ेंगे. वीके सिंह दोबारा गाजियाबाद से लड़ेंगे. वर्तमान में राज्यसभा सांसद अल्फोंस अपने गृह राज्य केरल में एर्नाकुलम से उतरेंगे.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

प्रमुख निर्वाचन क्षेत्रों में, मुरली मनोहर जोशी की कानपुर और मेनका गांधी की पीलीभीत सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा की जानी अभी बाकी है.

छत्तीसगढ़ में जैसा कि पार्टी ने पहले ही घोषित कियाथा, जहां हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में पार्टी मात खानी पड़ी वहां घोषित पाँच सीटों में, सभी मौजूदा सांसदों को बदल दिया गया है. पीएम मोदी के गृह क्षेत्र गुजरात में, केवल एक सीट को शामिल किया गया है – गांधीनगर जहां से वर्तमान राज्यसभा सांसद अमित शाह चुनाव लड़ेंगे.

राजस्थान में, 25 सीटों में से 16 घोषित की गई हैं और झुंझुनू से केवल एक सांसद – संतोष अहलावत को बदला गया है. 2014 में, बीजेपी ने राज्य में सभी 25 सीटें जीती थीं, लेकिन पिछले साल की शुरुआत में महत्वपूर्ण उपचुनाव हारने के अलावा, उसने दिसंबर के विधानसभा चुनावों में सत्ता कांग्रेस के हाथों गंवा बैठी.

सभी 184 उम्मीदवारों की सूची यहां देंखें

कुछ बड़े नामों की सीटें

केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजु अरुणाचल ईस्ट से लड़ेंगे तो जितेंद्र सिंह ऊधमपुर से. जम्मू से जुगल किशोर, अनंतनाग से सोफी यूसुफ, श्रीनगर से खालिद जहांगीर, राजस्थान के बीकानेर सीट से अर्जुन मेघवाल, जयपुर से राज्यवर्धन सिंह राठौड़ तो सीपी जोशी चित्तौड़गढ़ से लड़ेंगे.

यूपी के 28 प्रत्याशी घोषित, 6 के टिकट कटे

यूपी से 28 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए गए हैं. उन्नाव से भाजपा सांसद साक्षी महाराज जिन्होंने हाल में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय को पत्र लिखकर लोकसभा का टिकट न दिए जाने पर चेतावनी दी थी, उनको भी दोबारा प्रत्याशी बना दिया है. इसके अलावा मथुरा से हेमा मालिनी को लेकर लग रहे कयासों पर भी विराम लगा है. उन्हें फिर से टिकट मिल गया है.

यूपी के लिए घोषित 28 सीटों में बीजेपी ने अपने 6 मौजूदा सांसदों के टिकट काट दिए हैं. इनमें कुछ बडे़. नाम भी हैं. तमाम कोशिशों के बाद भी कुछ सीटों पर घमासान जारी है. आगरा से राम शंकर कटारिया की जगह योगी सरकार में पशुपालन मंत्री एसपी सिंह बघेल को टिकट दिया गया है.

जिनके टिकट कटे

आगरा : राम शंकर कठेरिया (चेयरमैन एससी कमीशन), शाहजहाँपुर : कृष्णा राज ( मिनिस्टर, हरदोई: अंशुल वर्मा , मिश्रिख : अंजू बाला, फतेहपुर सीकरी : बाबूलाल, संभल: सतपाल सैनी,

देखें यूपी की पूरी लिस्ट

वाराणसी – नरेंद्र मोदी, सहारनपुर- राघव लखनपाल, मुजफ्फरनगर- संजीव बाल्यान, बिजनौर- कंवर भारतेंदु सिंह, मुरादाबाद- कंवर सर्वेश कुमार, संभल- परमेश्वर लाल सैनी, अमरोहा- कंवर सिंह तंवर, मेरठ- राजेंद्र अग्रवाल, बागपत- सत्यपाल सिंह, गाजियाबाद- वीके सिंह, गौतमबुद्धनगर- डॉक्टर महेश शर्मा, अलीगढ़- सतीश गौतम, मथुरा- हेमा मालिनी, आगरा- एसपी सिंह बघेल, फतेहपुर सिकरी- राजकुमार चहर, एटा- राजवीर सिंह, बदायूं- संघमित्रा मौर्य, अनुला- धर्मेंद्र कुमार, बरेली- संतोष गंगवार, शाहजहांपुर- अरुण सागर खीरी- अजय कुमार मिश्र, सीतापुर-राजेश वर्मा, हरदोई- जय प्रकाश रावत, मिसरिख- अशोक रावत, उन्नाव- साक्षी महाराज, मोहनलाल गंज- कौशल किशोर, लखनऊ- राजनाथ सिंह, अमेठी- स्मृति इरानी.

बता दें कि 2019 लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से 19 मई तक 7 चरण में होने हैं. 23 मई को नतीजे आयेंगे. पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को यूपी सहित 20 राज्यों की 91 सीटों पर होगा. इसके लिए नामांकन की आखिरी तारीख 25 मार्च है. 18 अप्रैल को दूसरे, 23 को अप्रैल का तीसरे, 29 अप्रैल को चौथे, 6 मई को पांचवें, 12 मई को छठे और 19 मई को 7वें चरण का मतदान होगा.

 

share & View comments