scorecardresearch
Thursday, 25 April, 2024
होम2019 लोकसभा चुनावबिहार : चुनावी समर में विरासत संभालने उतरेंगे 'योद्धा'

बिहार : चुनावी समर में विरासत संभालने उतरेंगे ‘योद्धा’

सबसे दिलचस्प पहलू है कि कई राजनीतिक दल बाहुबलियों की पत्नियों और उनके परिजनों के सहारे भी चुनावी नैया पार करने की जुगाड़ में नजर आ रहे हैं.

Text Size:

पटना: राजनीति में विरासत संभालने की परिपाटी कोई नई बात नहीं है. सियासी घरानों के पुत्र, पुत्री और पत्नी अपनों की विरासत को संभालते रहे हैं. ये दीगर बात है कि कई सफल हो पाते हैं तो कई असफल भी होते देखे गए हैं. बिहार में भी इस लोकसभा चुनाव में कई चुनावी योद्धा अखाड़े में अपनी राजनीतिक विरासत संभालते या यूं कहें अपने पूर्वजों के नाम पर वोट मांगते नजर आएंगे.

कई राजनेताओं की पत्नियां भी इस जंग में अपनी पति की विरासत संभालते नजर आएंगी. वैसे, सबसे दिलचस्प पहलू है कि कई राजनीतिक दल बाहुबलियों की पत्नियों और उनके परिजनों के सहारे भी चुनावी नैया पार करने की जुगाड़ में नजर आ रहे हैं.

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने बिहार की सभी 40 सीटों में से 39 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. इन उम्मीदवारों में से कई सियासी घराने के भाग्यशाली पुत्रों में शामिल हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री जयनारायण निषाद के पुत्र अजय निषाद इस चुनाव में मुजफ्फरपुर से भाग्य आजमा रहे हैं, जबकि पूर्व सांसद मदन जायसवाल के पुत्र संजय जायसवाल एक बार फिर पश्चिमी चंपारण से चुनावी मैदान में हैं.


यह भी पढ़ें: अखिलेश की लिस्ट से गायब ‘पिता’, बुआ की लिस्ट में ‘भतीजा’ शामिल


भाजपा ने मधुबनी से सांसद हुकुमदेव नारायण यादव के पुत्र अशोक कुमार यादव को भी टिकट थमा दिया है.

इसी तरह केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के प्रमुख रामविलास पासवान के पुत्र चिराग पासवान जमुई क्षेत्र से, तो उनके भाई पशुपति कुमार पारस हाजीपुर से और रामचंद्र पासवान समस्तीपुर से भाग्य आजमाएंगे. बाहुबली नेता के रूप में पहचान बना चुके सूरजभान के भाई चंदन कुमार को लोजपा ने नवादा संसदीय क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतारने का फैसला लिया है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

इसी तरह इस चुनाव में राजद ने नवादा क्षेत्र से नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामले में सजा काट रहे विधायक राजवल्लभ यादव की पत्नी विभा देवी को टिकट थमा दिया है. विभा इस चुनाव में नवादा में अपने पति की विरासत सहेजते नजर आएंगी. वैसे, विपक्षी दलों के महागठबंधन ने अब तक 40 में से मात्र चार सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है, मगर ऐसे कई राजनेताओं के पुत्र और पुत्रियां हैं जो चुनाव में उतरने के लिए ताल ठोंक रहे हैं.

राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद भले ही कानूनी बधाओं के कारण खुद चुनाव लड़ने में सक्षम नहीं हों, लेकिन उनकी पुत्री मीसा भारती पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र से फिर चुनाव लड़ने को तैयार बताई जा रही हैं. इसी तरह सांसद पप्पू यादव की पत्नी व कांग्रेस सांसद रंजीता रंजन भी सुपौल से फिर ताल ठोंकने की तैयारी में हैं. इसके अलावा भी कई नेताओं के रिश्तेदार भी टिकट के जुगाड़ में लगे हुए हैं.


यह भी पढ़ें: गंभीर नई दिल्ली, हर्षवर्धन पूर्वी दिल्ली से हो सकते है भाजपा उम्मीदवार 


इस मामले में राजनीतिक पार्टियां भले ही एक-दूसरे पर आरोप लगा रही हैं, लेकिन शायद ही कोई दल ऐसा हो जिसमें ‘विरासत’ संभालने वाले उम्मीदवार न हों.

जद (यू) के प्रवक्ता नीरज कुमार कहते हैं कि विपक्षी दलों की स्थिति राजनीति में अपराधीकरण की प्रारंभ से रही है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “धन्य है सत्ता के लालची लोग. नाबालिग से दुष्कर्म के सजयाता विधायक को तो पार्टी से निकाला नहीं और अब उनकी पत्नी को उम्मीदवार बना दिए. जब पार्टी के अध्यक्ष ही जेल में सजा काट रहा हो, तो उसे अपराधी और शरीफ का अंतर कहां पता होगा? शुरू से ही उनके ‘राजनीति आइकन’ ही ऐसे रहे हैं.”

इधर, इस मसले को लेकर कई नेताओं से बातचीत की गई, लेकिन किसी ने भी खुलकर अपनी बात नहीं रखी.

राजद के एक नेता ने नाम नहीं प्रकाशित करने की शर्त पर बताते हैं कि विरासत के चक्कर में कार्यकर्ताओं की मेहनत पर पानी फिरता है. उन्होंने आक्रोशित होकर कहा, “किसी नेता में यह अवकाद नहीं की वह कार्यकर्ता के बिना चुनाव लड़ सके और जीत सके. मगर जब टिकट की दावेदाारी की बात आती है, तब शीर्ष नेतृत्व से लेकर राजनेताओं के पुत्र, पुत्री और उनकी पत्नियां ‘भाग्यशाली’ हो जाती हैं. एसे में कार्यकर्ता ठगा रह जाता है.”

बहरहाल, इस लोकसभा चुनाव में भी राजनेताओं के परिजनों से सजी टीम चुनावी मैदान में उतर चुकी है. अब देखना है कि कौन अपने परिवार की विरासत को संभाल पाता है.

(आईएएनएस के इनपुट्स के साथ)

share & View comments