scorecardresearch
Sunday, 24 November, 2024
होमदेशजयपुर साहित्य उत्सव का 16वां संस्करण 19 जनवरी से होगा शुरू

जयपुर साहित्य उत्सव का 16वां संस्करण 19 जनवरी से होगा शुरू

Text Size:

नयी दिल्ली, 27 सितंबर (भाषा) गुलाबी नगरी में अगले साल की शुरुआत में आयोजित होने वाले 16वें जयपुर साहित्य उत्सव में शिरकत करने वाले वक्ताओं की पहली सूची मंगलवार को आयोजकों ने जारी की। पहली सूची में साहित्य के लिए नोबेल पुरस्कार से सम्मानित अब्दुल रज़ाक गुरनाह, साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता अनामिका, अभिनेत्री दीप्ति नवल, ‘बुकर पुरस्कार’ से सम्मानित बेर्नार्दिन एवारिस्तो तथा होवार्ड जैकबसन समेत 25 वक्ताओं के नाम हैं।

उत्सव का आयोजन राजस्थान की राजधानी के होटल क्लार्क आमेर में 19 से 23 जनवरी 2023 तक किया जाएगा। पिछले साल यह ‘हाइब्रिड’ प्रारूप में (यानी ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरह से ) आयोजित किया गया था।

आयोजकों ने एक बयान जारी कर कहा कि उत्सव में 250 से ज्यादा लेखक, विचारक, राजनीतिक नेता और लोकप्रिय सांस्कृतिक हस्तियों के शिरकत करने की संभावना है और इसमें विश्व साहित्य को खास तवज्जो दी जाएगी।

आयोजकों ने कहा, “2023 में, इस साहित्योत्सव में साहित्य, संवाद, संगीत प्रस्तुति, कला, वस्तुओं और स्थानीय व्यंजनों के माध्यम से श्रोताओं के सामने अनेक रंग प्रस्तुत किये जायेंगे।”

आयोजकों के अनुसार, “ उत्सव में 250 से अधिक वक्ताओं के माध्यम से सभी भारतीय भाषाओं और कई विदेशी भाषाओं का प्रतिनिधित्व किया जायेगा।”

वक्ताओं की सूची में, बहुचर्चित और हाल में प्रकाशित ‘नोमैड्स: द वांडरर्स हू शेप्ड अवर वर्ल्ड’ के लेखक एंथनी साटिन, ‘डीएससी प्राइज’ के लिए अंतिम सूची में स्थान पाने वाले श्रीलंकाई लेखक अशोक फेर्रे, दो बार ‘बुकर पुरस्कार’ की अंतिम सूची में स्थान पाने वाले शिगोज़ी ओबिओमा, ‘इंटरनेशनल बुकर’ पुरस्कार से नवाजे गए उपन्यास ‘रेत समाधि‘ (टॉम्ब ऑफ़ सेंड) की अनुवादक डेजी रॉकवेल और अंग्रेजी के जाने माने गल्प लेखक अश्विन सांघी शामिल हैं।

अन्य वक्ताओं में लेखक जैरी पिंटो, पुरस्कार विजेता ‘इंटीमेसीज’ की लेखिका कैटी कितामुरा, गणित के नामी प्रोफेसर मार्टिन पुकनर, तुर्की-अमेरिकी लेखिका मेर्वे एमरे और लेखिका राना सफ्वी समेत अन्य शामिल हैं।

लेखक, इतिहासकार और जयपुर साहित्य उत्सव के सह निदेशक विलियम डेलरिम्पल ने कहा, “इस साल कुछ बेहतरीन लेखक प्रस्तुत करते हुए हमें गर्व हो रहा है। हमारे साथ नोबेल, बुकर, पुलित्ज़र, साहित्य अकादेमी, वीमेन्स प्राइज और बैली गिफर्ड से सम्मानित लेखक हैं।”

उन्होंने कहा, “ हम साहित्य के अनछुए पहलुओं को समेटेंगे । यूक्रेन, रूस और ईरान के विवाद की तह को समझने की कोशिश करेंगे। विभाजन के दर्द से लेकर यौन संबंध के अधिकार तक पर चर्चा होगी।”

लेखिका, प्रकाशक और उत्सव की सह निदेशक नमिता गोखले ने कहा, “ जयपुर में जनवरी में होने जा रहे उत्सव में, साहित्य-प्रेमियों का स्वागत करते हुए हम गर्व हो रहा है। इस साल कई शानदार वक्ता हमारे साथ जुड़ने जा रहे हैं।”

भाषा नोमान पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments